Saturday, February 20, 2010

शिवसेना के ताजा बोलः भाजपा ने सत्ता के लिए प्रभु राम का सौदा कर डाला

शिवसेना ने भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के उस बयान की कड़ी निंदा की है जिसमें उन्होंने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर बनवाने में मुस्लिम सहयोग करे। शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखे गए संपादकीय में कहा गया है कि भाजपा ने सत्ता के लिए प्रभु राम का ही सौदा कर डाला है। संपादकीय में लिखा गया है कि सत्ता से दूर बैठी भाजपा अब कुछ भी करने को उतारू हो गई है। उल्लेखनीय है कि इंदौर में चल रही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अपने भाषण में कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर बनवाने में मुस्लिम समुदाय को सहयोग करना चाहिए।
उधर, अयोध्या में राममंदिर व मस्जिद मसले पर भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के बयान से साधु-संत नाराज हो गए हैं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत ज्ञानदास ने सवाल उठाया, ‘गडकरी कौन होते हैं मंदिर मामले में बोलने वाले? किसने इन्हें फैसला करने का हक दे दिया है? वे एक राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष हैं न कि राम भक्तों व हिंदू समाज के। उन्हें सीमा में रहकर बयानबाजी करनी चाहिए।’ ज्ञानदास ने हरिद्वार से ‘भास्कर’ से फोन पर चर्चा में ये विचार जताए। उन्होंने कहा कि 5-6 अप्रैल को प्रस्तावित धर्म संसद की बैठक में गडकरी के बयान की निंदा करते हुए ऐसी बयानबाजी पर रोक लगाने पर विचार होगा। उधर, मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे महंत रामचंद्र परमहंस के शिष्य और दिगंबर अखाड़े के महंत सुरेशदास ने मंदिर के बगल में मस्जिद बनाने संबंधी गडकरी के बयान पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, यहां की चौदह कोसी परिक्रमा परिधि के भीतर बाबरी मस्जिद का निर्माण किसी कीमत पर मंजूर नहीं किया जाएगा। गडकरी ऐसी बयानबाजी जारी रखेंगे तो उन्हें अयोध्या की सीमा में कभी घुसने नहीं देंगे। भाजपा के साथ बरसों से गठबंधन की राजनीति कर रही शिवसेना ने अब राममंदिर के मसले में उसकी भूमिका को गलत ठहराने की कोशिश की है। राममंदिर के लिए मुसलमानों से जमीन देने की भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी की अपील पर शिवसेना नेता और सांसद संजय राऊत ने कहा, राममंदिर के लिए हमें किसी से भीख मांगने की जरूरत नहीं। शिवसैनिकों ने अपनी ताकत से बाबरी मस्जिद ढहाई थी और उसी ताकत से हम राममंदिर बनाएंगे। गडकरी के विचार विहिप के उस बयान के खिलाफ हैं कि अयोध्या की सीमा में कोई मस्जिद नहीं बनाई जाए। भाजपा अध्यक्ष को यह साफ करना चाहिए कि वास्तव में मंदिर और मस्जिद का निर्माण कहां होगा?’
sansadji.com... सांसदजी डॉट कॉम

No comments: