Saturday, January 30, 2010

भाकपा ने बिहार में किया संघर्ष का ऐलान


भाकपा बिहार में पचास सीटों पर लड़ेगी: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) इस वर्षहोने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में 50 सीट पर अपने प्रत्याशी खड़ा करने कीतैयारी कर रही है. भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव एबी वर्धन ने पटना में पार्टी की राज्यपरिषद की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाकपा राज्य में 50 सीटपर चुनाव लड़ सकती है, लेकिन इस पर अंतिम निर्णय सहयोगी वामदलों के साथबैठक में लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि पार्टी की सभी जिला इकाइयों को निर्देशदिया गया है कि वे अपने अपने जिलों में पार्टी की मजबूत सीटों की सूची बनाकर प्रदेशनेतृत्व को भेजें, ताकि चुनाव लड़ने के संबंध में उसपर निर्णय लिया जा सके. श्री वर्धनने कहा कि पांच मार्च को देश के सभी मजदूर संगठनों ने महंगाई, खाद्य सुरक्षा, लोकतांत्रिक अधिकारों पर हो रहेहमले और बड़े पैमाने पर की जा रही छंटनी के खिलाफ़ राष्ट्रव्यापी जेल भरो अभियान चलाने का निर्णय लिया हैजिसका पार्टी ने भी समर्थन किया है. इसके बाद 12 मार्च को भाकपा, माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, फ़ारवर्ड ब्लॉकऔर रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी इसी मुद्दे पर दिल्ली में प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व बिहार में वामसमन्वय समिति 23 फ़रवरी को इन्ही मुद्दों को लेकर समाहरणालयों में कामकाज ठप करेगी.

No comments: