Monday, May 24, 2010

रिटायरमेंट की संभावना से मनमोहन का साफ इंकार


sansadji.com

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रिटायरमेंट की संभावना से साफ इंकार करते हुए कहा कि उन्हें अभी बहुत से अधूरे काम पूरे करने हैं । उन्होंने हालांकि राहुल गांधी जैसे युवा नेता को कमान सौंपने की भी पेशकश की, बशर्ते आलाकमान ऐसा चाहता हो। संप्रग-2 के एक साल पूरे होने के मौके पर यहां विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय संवाददाता सम्मेलन में सिंह ने कहा, ‘‘ जो काम मुझे सौंपा गया है, वह अभी अधूरा है । जब तक वह पूरा नहीं हो जाता, रिटायरमेंट का सवाल ही नहीं उठता है । ’’ कार्यकाल के बीच में ही राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की संभावना के बारे में किये गये सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘ मैं कभी कभी महसूस करता हूं कि युवा लोगों को कमान संभालनी चाहिए और कांग्रेस आलाकमान अगर इस बारे में कोई फैसला करती है तो मुझे बहुत खुशी होगी । ’’ राहुल को कैबिनेट में शामिल करने के बारे में पूछने पर, उन्होंने कहा, ‘‘ कैबिनेट मंत्री बनने के लिए राहुल पूरी तरह योग्य हैं । उनका कैबिनेट में शामिल होना एकदम उचित है। मैंने उनसे कई बार इस बारे में बात की लेकिन उन्होंने इस बारे में कभी कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया। उनका कहना है कि कांग्रेस को पुनर्जीवित करने के लिए उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वाह करना है।’’ जब भी राहुल इसके लिए तैयार होंगे, कैबिनेट में उनके रूप में एक उचित और योग्य आदमी और जुडेगा।

1 comment:

honesty project democracy said...

कोई रिटायर हो कोई आये / तब तक कोई फर्क नहीं पड़ेगा जब तक पारदर्शिता और सामाजिक जाँच के साधनों को मजबूत नहीं किया जायेगा / सत्यमेव जयते और न्याय मिटता जा रहा है / हाँ इतना कहा जा सकता हैं की कोई भी आएगा मनमोहन जी से बेहतर ही होगा / क्योकि जो कुछ कर ही नहीं सकता आम जनता के भलाई और अच्छाई के लिए तो उसका रहना ना रहना बराबर है / दुर्भाग्यजनक दौर से गुजर रहा है हमारा लोकतंत्र /