ब्लागिंग की दुनिया कितनी संपन्न हो चुकी है, उसने रचनाधर्मिता के कितने विविधतापूर्ण आयाम विकसित कर दिए हैं, यह जानना है तो क्लिक करें ये ब्लॉग. इस श्रृंखला के प्रारंभ में हम सबसे पहले 1. विज्ञान विषयक 2.स्त्री समाज विषयक सामग्री से संपन्न चिट्ठों के नाम दे रहे हैं.
विज्ञान सामग्री वाले ब्लॉग
1. www.indianscifiarvind.blogspot.com (अरविंद मिश्रा)
2. www. tasliim.blogspot.com
3.www.alizakir.blogspot.com (ज़ाकिर अली ‘रजनीश’ )
4.www.unmukt-hindi.blogspot.com (उन्मुक्त)
5.www.sujalam.blogspot.com
6.www.jalvayu.blogspot.com
7.www.paryavaran-digest.blogspot.com(डॉ. खुशालसिंह पुरोहित)
8.www.khetibaari.blogspot.com(अशोक पांडेय)
9.www.gdpradeep.blogspot.com(डॉ.गुरदयाल प्रदीप)
10.www.hinditoday.blogspot.com(अतुल चौहान )
11.www.askingnlearning.com
12.www.awramedia.org
13.www.kentbeatty.com
14.www.tarasfilatov.com
15.www.manuwebdesign.it
मुख्य महिला ब्लॉगर्स की साइट्स
1. www.Beji-viewpoint.blogspot.com
2. www.bakalamkhud.blogspot.com
3. www.pratyaksha.blogspot.com
4. www. linkitmann.blogspot.com
5. www. ghughutibasuti.blogspot.com
6. www. parulchaandpukhraajkaa.blogspot.com
7. www. vadsamvad.blogspot.com
8. www. bedakhlidiary.blogspot.com
9. www. swapandarshi.blogspot.com
10. www. neelima-mujhekuchkehnahai.blogspot.com
11. www. auratnama.blogspot.com
12. www. lavanyashah.com
13. www. mamtatv.blogspot.com
14. www. nishamadhulika.com
15. www.raviwar.com
इस कड़ी में हम आगे भी विषय क्रम से ब्लॉगों की सूची देते रहने की कोशिश करेंगे ताकि नए चिट्ठाकारों को इन नए बाग-बगीचों की सैर कराई जा सके और रचना संसार और संपन्न होता जाए. आगे हम साहित्य, मीडिया, राजनीति आदि विषयों की जानकारियों से संपन्न ब्लॉगों की सूची भी क्रमशः प्रस्तुत करने का प्रयास करेंगे. आशा है इससे चिट्ठा-संसार संपन्न होने में कुछ मदद मिल सकेगी.
चिट्ठाकारों से विनम्र निवेदन सहित प्रस्तुत. तकनीकी कारणों से सभी ब्लागर्स के नाम उपलब्ध कराना संभव नहीं हो पा रहा है.
2 comments:
आभार !
आप ने सूची उपलप्ध करवा कर अच्छा काम किया है। आभार।
आप से एक निवेदन है, आप ने ब्लाग का बहुवचन ब्लागों सही प्रयोग है लेकिन यह प्रयोग ब्लागर्स तक जारी नहीं रहा। ब्लागर का बहुवचन ब्लागरों लिखा जा सकता था।
Post a Comment