Sunday, July 20, 2008

पटो-पटाओ, लूटो-खाओ मौज करो

लोकतंत्र है, लोकतंत्र है
ताताथैया थूः
संसदीय चोट्टा स्वतंत्र है
ताताथैया थूः

इसकी टोपी उसके सिर
उसकी टोपी इसके सिर
पटो-पटाओ, लूटो-खाओ मौज करो,
इसकी कुर्सी उसके घर
उसकी कुर्सी इसके घर
दाता एक राम, भिखारी सारी दुनिया
जेब भरो भइ जेब भरो,
पंचतंत्र है, पंचतंत्र है
ताताथैया थूः संसदीय चोट्टा स्वतंत्र है ...ताताथैया थूः

अमरीका की गोटी चन्न
वाह-वाह जी मनमोहन्न
डील-डौल पर डोला मन्न
राजनीति के भड़वे टन्न
देख दलाली दुनिया सन्न
जाल चुनावी
चाल चुनावी
हर उल्लू की
डाल चुनावी
दिल्ली का हर
ताल चुनावी
होकर मालामाल चुनावी
तीयापांचा महामंत्र है...
लोकतंत्र है, लोकतंत्र है...ताताथैया थूः
संसदीय चोट्टा स्वतंत्र है....ताताथैया थूः

1 comment: