Thursday, December 24, 2009

इतने खफा कैसे हो गए चंद्रशेखर राव!

चंद्रशेखर राव कभी आमरण अनशन पर बैठे थे इस मांग के साथ कि अलग तेलंगाना राज्य बने। आंध्र प्रदेश का बंटवारा हो। उस अनशन की कामयाबी के दमामे बजे, जब केंद्र सरकार ने अलग राज्य के गठन के संकेत दे दिए। इससे आंध्रा में ऐसा राजनीतिक भूचाल आया कि केंद्र की आंखें फटी की फटी रह गईं। तब समझ में आया कि गलती हो गई। रस्साकशी बढ़ती गई। केंद्र सरकार मुंह बचाती डोलने लगी। अब परिदृश्य एकदम अलग होता जा रहा है। चंद्रशेखर राव खफा हैं। क्यों खफा हैं, क्यों दिया लोकसभा से इस्तीफा............पढ़िए सांसदजी डॉट कॉम......www.sansadji.com पर

2 comments:

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

Aabhaar.
--------
2009 के श्रेष्ठ ब्लागर्स सम्मान!
अंग्रेज़ी का तिलिस्म तोड़ने की माया।

Unknown said...

यह आग क्यों लगी, किसकी मूर्खता की वजह से लगी, दो दिन पहले ही मैंने अपनी पोस्ट में लिखा है… कृपया देखें…