Monday, March 2, 2009

इनमें मुंहफट कौन है?























!!!
न श्रद्धेय,
न मैं महान,
न महोदय,
न महानुभाव,
न आदरणीय,
न श्रीमान,
न श्रेष्ठ,
न माननीय,
न अग्रज,
न प्रणम्य,
न ही और कुछ.
मैं महज आपका,
आपके लिए लालायित,
आपके लिए बेचैन,
आपको पढ़ने के आतुर,
आपको सम्मान देने के लिए सन्नध,
समर्पित,
आपकी रचनाओं के पायताने साष्टांग लेटे हुए,
सविनय आपके विचारों का
एक अदना-सा
कद्रदान हूं मैं.
क्षमा करना चिट्ठाकार सहधर्मियों! बात बस इतनी-सी है कि............
प्रस्तुत चित्रों में एक नन्ही-सी तलाश की गुजारिश है. शायद कोई पहचान ले कि चित्रों के बीच मुंहफट कौन है? है इन्हीं में से कोई एक. छिपता क्यों है, सामने क्यों नहीं आता, यह तो पता नहीं, हाजिर-नाजिर मानकर बस इतना जान लीजिए कि मुंहफट कुछ दिनों की छुट्टी पर जा रहा है, आपकी बेइंतहा प्यारी-प्यारी रचनाओं की तलब के साथ. इसलिए इन चित्रों के बीच से उसे ढूंढ निकालने का है. मुंहफट बोले तो आपका मुंहलगा. तब तक के लिए अपने समस्त प्रिय, आदरणीय ब्लॉगर साथियों को हार्दिक नमस्कार. होली से पहले फिर मिलेंगे. मुमकिन है कल..परसों....नरसो.........!!! आपके किंचित अन्यथा न लेने के सविनय अनुनय-विनय के साथ...
आपका अपना मुंहफट.

6 comments:

Udan Tashtari said...

क्या पता कौन है..जो भी है, है तो बढ़िया आदमी..इसी की खुशी है. :)

seema gupta said...

ह्म्म्म मुंहफट कौन???? ये तो अजीब पहेली हो गयी मगर जो भी है नेक दिल है और अच्छा इंसान है.. इतनी फोटो से जानना मुश्किल लगता है...... फिर भी पहली और आखिरी में से शायद.......कल परसों नरसों......जिस भी कार्य से आप जा रहे हैं उसके लिए आपको शुभकामनाये ....

Regards

Bhawna Kukreti said...

hame pata chal gya ji !chal chaiyaan chaiyan chaiyan....ji!

Manjit Thakur said...

कोई न कोई तो होगा ही, इन्ही फोटुओं में से कोई एक है उसकी इतना तो पता हमने लगा लिया है।

इष्ट देव सांकृत्यायन said...

char din chhutti ke lie itna nataka karne ki kya jarurat thi. sidhe kahte, ham to aise manjoor kar dete!

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद said...

वही- जो करे बात फटाफट:)