Monday, April 12, 2010

सांसद-मंत्री थरूर पर ट्विटरबाजी में मोदी फंसे


(sansadji.com)

यद्यपि कांग्रेस ने अपने केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर की हालिया सुर्खियों पर उनका अपना निजी मामला कह कर पल्ला झाड़ लिया है, लेकिन थरूर की भावी पत्नी एवं स्पा संचालिका सुनंदा पर ट्विटरबाजी कर आईपीएल चैयरमेन ललित मोदी फंस गए हैं। मोदी ने लिखा है कि सुनंदा का इंडियन प्रीमियर लीग की कोच्चि फ्रेंचाइजी में शेयर है।
थरूर का तो नहीं, लेकिन उनकी भावी पत्नी सुनंदा का फ्रैंचाइजी में हिस्सा होने की बात पर लिखे जाने पर कोच्चि टीम के मालिकों ने ललित मोदी को कानूनी नोटिस भेजा है। टीम के मालिक इस बात से नाराज है कि मोदी ने गोपनीय बातों को क्यों उजागर किया। बीसीसीआई ने ललित मोदी के ताजा खुलासे पर उनको कड़ी फटकार लगाई है। आईपीएल आयुक्त ललित मोदी ने यह खुलासा किया है कि कोच्चि फ्रेंचाइजी को 333.33 मिलियन डालर (लगभग 1533 करोड़ रुपये) में रांदेयू स्पोटर्स वर्ल्ड ने खरीदा। इस फ्रेंचाइजी में जो लोग हिस्सेदार हैं उनमें किसन शैलेंदर और पुष्पा गायकवाड़, सुनंदा पुष्कर, पूजा गुलाटी, जयंत कोटालवार, विष्णु प्रसाद और संदीप अग्रवाल शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट ने कहा कि थरूर ने कश्मीरी लड़की सुनंदा पुष्कर के सामने शादी का प्रस्ताव रखा है। वह ब्यूटीशियन हैं और दुबई में स्पा चलाती हैं। मोदी ने लिखा है कि कोच्चि टीम के हिस्सेदारों और उससे संबंधित कई बातें की जा रही थी। मैं जल्द ही नोट तैयार कर रहा हूं और शीघ्र ही आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दूंगा। आईपीएल प्रमुख ने संकेत दिए कि उन पर रांदेयू से जुड़े लोगों के नामों का खुलासा नहीं करने का दबाव था। इस खुलासे से थरूर नए विवाद में पड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझसे यह नहीं बताने के लिए कहा गया था कि रांदेयू में किसका हिस्सा है विशेषकर सुनंदा पुष्कर के बारे में। मोदी ने एक अन्य टवीट में इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी है। कोच्चि के हिस्सेदार हैं रांदेयू 25 प्रतिशत फ्री, रांदेयू एक प्रतिशत, एंकर 27 प्रतिशत, पारिणी 26 प्रतिशत, फिल्म वेव्स 12 प्रतिशत, आनंद श्याम आठ प्रतिशत, विवेक वेणुगोपाल एक प्रतिशत। संयोग से थरूर ने कोच्चि टीम के हिस्सेदारों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने तब कहा था कि मैंने जरूरत पड़ने पर बोली लगाने वालों को अपनी विशेषज्ञ राय और दुआएं दी। इसके अलावा मेरी इसमें कोई भूमिका नहीं है। यह बिजनेस से जुड़े लोगों का समूह है और मैं समझता हूं कि यह बिजनेस से जुड़ा फैसला ही है। हाल ही में आई मीडिया सूचनाओं के मुताबिक थरूर ने सुनंदा को शादी का प्रस्ताव दिया है। सुनंदा एक स्पा चलाती है। सुनंदा दुबई में भी रह चुकी है। थरूर ने इससे पहले तिलोतमा मुखर्जी से शादी की थी जिन्हें वह स्कूल के दिनों से जानते थे। उनसे थरूर का तलाक हो चुका है जबकि दूसरी पत्नी क्रिस्टा गिलेस से अलग होने की कानूनी प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। क्रिस्टा एक कनाडाई नौकरशाह हैं और निरस्त्रीकरण के मुद्दे पर अमरीका के साथ काम करती हैं। हालांकि थरूर के कार्यालय से जुड़े एक अधिकारी ने थरूर और सुनंदा के शादी की खबरों का खंडन किया है।

No comments: